Advertisement

शाहरुख की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, दीपिका की ‘ओम शांति ओम’ और प्रभास की ‘बाहुबली’ फिर लौटेंगी बड़े पर्दे पर — पुरानी यादों का होगा धमाका!

मनोरंजन डेस्क | मुंबई
सिनेमा प्रेमियों के लिए यह हफ्ता किसी त्योहार से कम नहीं है। लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर फिर से दिखने जा रही हैं वो फिल्में जिन्होंने दर्शकों को हँसाया, रुलाया और रोमांचित किया था।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और प्रभास जैसी स्टार पावर से सजी ये क्लासिक फिल्में इस हफ्ते री-रिलीज के लिए तैयार हैं। तो तैयार हो जाइए — क्योंकि बड़े पर्दे पर लौट रही हैं पुरानी यादें और नई नॉस्टेल्जिया की लहर!

🔱 1. बाहुबली: द बिगिनिंग – 31 अक्टूबर 2025

एस. एस. राजामौली की ‘बाहुबली’ जब 2015 में रिलीज हुई थी, तो यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस थी।
भव्य महल, जलपर्वत पर चढ़ता बाहुबली और माहिष्मती साम्राज्य की कहानी ने भारतीय सिनेमा का इतिहास रच दिया।
अब प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी स्टारर इस फिल्म के दोनों पार्ट एक साथ फिर से 31 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाएंगे।
यह मौका होगा एक बार फिर उस जादू को थिएटर की बड़ी स्क्रीन पर महसूस करने का।

🚄 2. चेन्नई एक्सप्रेस – 2 नवंबर 2025 (शाहरुख खान बर्थडे वीक)

“डोंट अंडरएस्टिमेट द पावर ऑफ अ कॉमन मैन!”
शाहरुख खान का यह डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख और दीपिका की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हँसाया और रोमांस का तड़का लगाया।
शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर (2 नवंबर) यह फिल्म फिर से री-रिलीज हो रही है — यानी उनके फैंस के लिए यह बर्थडे वीक एक फिल्मी सेलिब्रेशन बन जाएगा।

💃 3. ओम शांति ओम – 31 अक्टूबर 2025

“अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।”
शाहरुख का यह डायलॉग ‘ओम शांति ओम’ से ही तो है!
फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
70 से ज्यादा सितारों की झलक और शाहरुख की दोहरी भूमिका ने इसे बॉलीवुड के सबसे यादगार फिल्मों में शामिल कर दिया।
अब यह फिल्म भी 31 अक्तूबर को फिर से सिनेमाघरों में उतरने जा रही है।

तीनों फिल्मों की री-रिलीज़ के साथ यह हफ्ता उन दर्शकों के लिए खास बनने वाला है जिन्होंने बड़े पर्दे पर सिनेमा का असली जादू देखा है।
एक तरफ प्रभास का महाकाव्य एक्शन, दूसरी ओर शाहरुख और दीपिका की रोमांटिक केमिस्ट्री — ये कॉम्बिनेशन फिर से थिएटरों को गुलजार कर देगा।

तो पॉपकॉर्न तैयार रखिए और टिकट बुक कर लीजिए — क्योंकि इस हफ्ते सिनेमा फिर से “क्लासिक मोड ऑन” में है!