रावलपिंडी, 10 नवम्बर:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफल सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम अब अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला मुकाबला 11 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी के हाथों में होगी, जबकि श्रीलंका की कमान चरिथ असलांका संभालेंगे। शाहीन की अगुवाई में पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 2–1 से हराया था और अब टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। टॉस दो बजे किया जाएगा।
हालांकि, भारत में इस सीरीज का सीधा प्रसारण किसी टीवी चैनल पर नहीं होगा, लेकिन भारतीय फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब चैनल Sports TV पर देख सकेंगे।
पूर्व कप्तान बाबर आजम के लिए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में वे तीनों मैचों में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे थे और कुल 45 रन ही बना सके थे। इसके अलावा बाबर पिछले 82 अंतरराष्ट्रीय पारियों में शतक नहीं लगा पाए हैं, इसलिए इस बार उन पर रन बनाने का दबाव रहेगा। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह श्रीलंका के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर वापसी करेंगे।
टीमों का स्क्वॉड
पाकिस्तान: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद नवाज, सईम अयूब, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फैसल अकरम, हुसैन तलत, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसीबुल्लाह, सलमान अली आगा
श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, लाहिरू उदारा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, जेनिथ लियानागे, पवन रथनायके, ईशान मलिंगा, कामिल मिशारा
सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला वनडे: 11 नवंबर, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
- दूसरा वनडे: 13 नवंबर, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
- तीसरा वनडे: 15 नवंबर, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम















