Advertisement

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप प्रशासन में दरार, टेड क्रूज की लीक ऑडियो से खुलासा

वॉशिंगटन।
भारत के साथ प्रस्तावित ट्रेड डील को लेकर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के भीतर चल रहे मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ सीनेटर टेड क्रूज की एक लीक ऑडियो रिकॉर्डिंग ने व्हाइट हाउस के अंदरूनी हालात पर से पर्दा उठा दिया है। इस रिकॉर्डिंग में क्रूज ने न केवल उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की तीखी आलोचना की है, बल्कि राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीति पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

Axios की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास से रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील में हो रही देरी के लिए सीधे तौर पर जेडी वेंस, व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो और कुछ मौकों पर राष्ट्रपति ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है।

करीब 10 मिनट की यह ऑडियो रिकॉर्डिंग 2025 की शुरुआत और मध्य में रिपब्लिकन पार्टी के डोनर्स के साथ हुई बैठकों के दौरान रिकॉर्ड की गई थी। Axios के मुताबिक, यह रिकॉर्डिंग एक रिपब्लिकन सूत्र ने उपलब्ध कराई है। इन बैठकों में क्रूज खुद को एक मुक्त-व्यापार समर्थक (Free Trade Advocate) के तौर पर पेश करते नजर आते हैं।

रिकॉर्डिंग में क्रूज ने संकेत दिए कि वह 2028 के रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में जेडी वेंस को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति का मजाक उड़ाते हुए चेतावनी दी कि ये नीतियां अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं।

टेड क्रूज ने बताया कि अप्रैल 2025 में ट्रंप द्वारा नए टैरिफ लागू किए जाने के बाद उन्होंने और कुछ अन्य सीनेटरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। इस बैठक में उन्होंने ट्रंप को टैरिफ लागू न करने की सलाह दी थी।

क्रूज के मुताबिक, यह बातचीत आधी रात तक चली, लेकिन इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप काफी नाराज़ हो गए। क्रूज ने कहा,
“उस दिन ट्रंप बहुत खराब मूड में थे। मैंने उनके साथ कई अच्छी बातचीत की हैं, लेकिन यह उनमें से एक नहीं थी। वह हम पर चिल्लाए और गालियां भी दीं।”

रिकॉर्डिंग में क्रूज ने पार्टी डोनर्स को बताया कि उन्होंने भारत के साथ व्यापार समझौते को मंजूरी दिलाने के लिए व्हाइट हाउस के भीतर कड़ा संघर्ष किया। जब एक डोनर ने पूछा कि इस डील का विरोध कौन कर रहा है, तो क्रूज ने साफ तौर पर पीटर नवारो, जेडी वेंस और “कभी-कभी राष्ट्रपति ट्रंप” का नाम लिया।

लीक ऑडियो में टेड क्रूज ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को कंजर्वेटिव पॉडकास्टर टकर कार्लसन का चेला बताया। उन्होंने कार्लसन पर यहूदी-विरोधी सोच और इजरायल-विरोधी विदेश नीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

क्रूज ने कहा,
“टकर ने जेडी को बनाया। जेडी टकर का चेला है, और दोनों एक जैसे हैं।”

हालांकि क्रूज पहले सोशल मीडिया पर टकर कार्लसन के खिलाफ खुलकर बोलते रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक रूप से वेंस को कार्लसन से जोड़ने से वह अब तक बचते रहे थे।

इस लीक ऑडियो से साफ हो गया है कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील और टैरिफ नीति को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के भीतर गहरी खींचतान चल रही है। साथ ही यह भी संकेत मिलते हैं कि 2028 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले पार्टी में नेतृत्व की जंग और तेज हो सकती है।