रुद्रपुर में दो लड़कियों की शादी की जिद से हड़कंप, परिजन पहुंचे थाने

रुद्रपुर के एक थाना क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब दो युवतियों ने आपस में शादी करने की इच्छा जताई। एक युवती के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ हैं और शिकायत लेकर थाने पहुंचे। उनका आरोप है कि दूसरी युवती उनकी बेटी पर शादी करने का दबाव बना रही है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी बालिग जरूर है, लेकिन वह दूसरी लड़की के दबाव में है। वे चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में दखल दे और बेटी को समझाए।

पुलिस ने दोनों युवतियों को थाने बुलाकर बात की और समझाया कि भले ही वे बालिग हैं और साथ रहने का निर्णय ले सकती हैं, लेकिन भारतीय कानून फिलहाल समलैंगिक शादी को मान्यता नहीं देता।

थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवती ने पुलिस की बात मान ली, लेकिन दूसरी लड़की अब भी अपनी जिद पर अड़ी हुई है और शादी करने की बात कह रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत किया और काउंसलिंग की सलाह दी है। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में समलैंगिक रिश्तों को अपराध की श्रेणी से हटा दिया है। दो बालिग व्यक्ति आपसी सहमति से साथ रह सकते हैं। लेकिन समलैंगिक विवाह को भारत में अभी कानूनी दर्जा नहीं मिला है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। कुछ लोग इसे व्यक्तिगत आज़ादी का मामला मानते हैं, तो कुछ इसे पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ बता रहे हैं।

❝ पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की ज़बरदस्ती नहीं की जाएगी और दोनों युवतियों के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा। ❞