उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन कई जिलों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद करने का फैसला लिया है।
मौसम की खराब परिस्थितियों को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में 24 जनवरी को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विभाग ने देहरादून जिले में भारी बारिश, ठंड और संभावित बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। फिसलन, ठंड और यातायात में संभावित बाधाओं को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।
देहरादून के अलावा टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों में भी 24 जनवरी को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त और निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।
प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मसूरी, चकराता, धनोल्टी और उत्तरकाशी समेत कई क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से सड़कें, पेड़ और मकान सफेद चादर में ढके नजर आ रहे हैं।
पर्यटकों ने बर्फबारी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करनी शुरू कर दी हैं। मसूरी की मॉल रोड सहित कई पर्यटन स्थलों पर पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेते दिख रहे हैं।
लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में नए साल का पहला हिमपात हुआ, जिससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड लौट आई है। राजधानी देहरादून समेत अधिकांश मैदानी और निचले इलाकों में सुबह से तेज बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश, कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, मौसम विभाग और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें।















