सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
पिछले डेढ़ महीने से बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का दबदबा बना हुआ था, लेकिन ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के साथ ही उसकी कमाई में सातवें हफ्ते गिरावट देखने को मिली है।
‘बॉर्डर 2’ को दुनिया भर में 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर बड़े स्तर पर रिलीज किया गया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिसकी बड़ी वजह इसका पहला पार्ट ‘बॉर्डर’ का आइकॉनिक होना है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग ट्रेंड्स पहले से ही शानदार ओपनिंग की ओर इशारा कर रहे थे। खास बात यह रही कि हिंदी 2D वर्जन ने सबसे ज्यादा कमाई की।
पहले दिन की कमाई के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इससे पहले रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि शाहरुख खान की ‘डंकी’ का कलेक्शन 29.2 करोड़ रुपये रहा था।
इन फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड
फिल्म पहले दिन की कमाई
धुरंधर 28 करोड़
डंकी 29.2 करोड़
दंगल 29.19 करोड़
बजरंगी भाईजान 27.25 करोड़
वॉर 2 29 करोड़
बॉर्डर 2 30 करोड़
शो ऑक्यूपेंसी भी रही जबरदस्त
पहले दिन सिनेमाघरों में दर्शकों की मौजूदगी लगातार बढ़ती नजर आई—
सुबह के शो: 19.46%
दोपहर के शो: 26.33%
शाम के शो: 34.55%
रात के शो: 48.06%
फिल्म को गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड का फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, आगे की कमाई इस बात पर निर्भर करेगी कि फिल्म को दर्शकों से कैसा वर्ड ऑफ माउथ मिलता है।















