राजधानी के बिधौली क्षेत्र में एक रॉटविलर कुत्ते ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दहशत फैला दी। घटना ओखल आमवाला इलाके की है, जहां 25 वर्षीय मोहिनी क्षेत्री पर खुले घूम रहे एक रॉटविलर ने अचानक हमला कर दिया और सिर पर बुरी तरह काट खाया।
पीड़िता मोहिनी अपने घर लौट रही थीं कि तभी सामने से आया कुत्ता उन पर झपट पड़ा। वह घबरा कर नीचे बैठ गईं, लेकिन कुत्ता उनके सिर में जबड़े गड़ा चुका था। स्थानीय लोगों ने लाठियों और शोर-शराबे से कुत्ते को भगाने की कोशिश की, पर कुत्ता नहीं माना। अंत में उसकी आंखों पर पानी फेंका गया, तब जाकर उसने सिर छोड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुत्ता करीब तीन मिनट तक महिला के सिर को अपने जबड़े में दबाए रहा। यह नजारा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मोहिनी की भाभी ने गांव वालों को बुलाया, तब जाकर महिला को किसी तरह छुड़ाया जा सका। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर में गहरे जख्म देखकर भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें 18 इंजेक्शन दिए और संक्रमण के खतरे के चलते अगले एक महीने तक इलाज जारी रखने की बात कही है। पुलिस ने कुत्ता मालिक धूम सिंह बिष्ट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बिधौली चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी ने बताया कि आरोपी को नोटिस भेजा गया है और उससे यह पूछा जा रहा है कि कुत्ता कब से उसके पास है, क्या उसका टीकाकरण हुआ था, और घटना के वक्त वह कहां थे।
गौरतलब है कि रॉटविलर नस्ल को कई शहरी क्षेत्रों में प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है। बावजूद इसके, आरोपी ने कुत्ते को खुले में बिना देखरेख छोड़ा, जो कि भारतीय दंड संहिता की धारा 289 के तहत दंडनीय अपराध है।
पीड़िता के पति विजय क्षेत्री, जो सेना में कार्यरत हैं, ने बताया कि घटना के वक्त वह शहर से बाहर थे। सूचना मिलते ही वह घर पहुंचे और पत्नी को सैन्य अस्पताल ले गए। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अब खतरे से बाहर है, लेकिन मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद आहत हैं। विजय क्षेत्री ने कुत्ता मालिक की संवेदनहीनता की कड़ी आलोचना की और प्रशासन से मांग की कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, “आज मेरी पत्नी थी, कल कोई और हो सकता है। ऐसे जानवर पालने वालों पर सख्त कानून लागू होने चाहिए।”
घटना के बाद ओखल आमवाला क्षेत्र में भय और गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है जब खुले घूमते पालतू जानवरों ने किसी पर हमला किया हो। इलाके में ऐसे खतरनाक कुत्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।














