मुंबई। आमिर खान स्टारर फिल्म ‘3 इडियट्स’ में राजू रस्तोगी की गरीब मां का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री अमरदीप झा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह वह खुद नहीं, बल्कि उनकी बेटी हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों अमरदीप झा की बेटी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती ने फैंस को दीवाना बना दिया है।
अमरदीप झा की बेटी का नाम श्रिया झा है। वह न सिर्फ बेहद खूबसूरत हैं, बल्कि खुद भी एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि टीवी और साउथ सिनेमा में नजर आने वाली श्रिया, ‘3 इडियट्स’ की मशहूर मां के किरदार वाली अमरदीप झा की बेटी हैं।
श्रिया झा ने साल 2008 में तेलुगु फिल्म ‘गीता’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘तोमार जोन्यो’ और ‘ओल्ट पोल्ट’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, श्रिया ने उड़िया सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई। उनकी चर्चित उड़िया फिल्मों में ‘लुछाकली’ और ‘अमा भीतारे अची’ जैसे नाम शामिल हैं।
श्रिया झा टीवी इंडस्ट्री का भी जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल्स में दमदार अभिनय किया है।
- ‘झिल मिल सितारों का आंगन होगा’ में वह लीड रोल में नजर आई थीं।
- सुपरहिट शो ‘उतरन’ में उन्होंने निगेटिव रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरीं।
इसके अलावा ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’, ‘इशारों इशारों में’, ‘निमकी मुखिया’, ‘निमकी विधायक’ और ‘जिद्दी दिल माने ना’ जैसे शोज में भी वह अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं।
अमरदीप झा की निजी जिंदगी काफी संघर्षों से भरी रही है। शादी के कुछ साल बाद ही उनके पति का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने सिंगल मदर बनकर श्रिया की परवरिश की।
श्रिया झा का जन्म 10 जून 1992 को हुआ था और वह फिलहाल 33 साल की हैं।
अमरदीप झा पिछले करीब 34 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उनकी पहली फिल्म ‘दुश्मन’ (1998) थी, जिसमें काजोल, संजय दत्त और आशुतोष राणा लीड रोल में थे। इसके बाद वह ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’, ‘जख्म’, ‘लज्जा’, ‘देवदास’, ‘मर्डर 2’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और हाल ही में शाहरुख खान की ‘डंकी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
आज भले ही अमरदीप झा की बेटी श्रिया झा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हों, लेकिन दोनों मां-बेटी ने अपने-अपने दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है।















