Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का तूफान जारी, तीसरे हफ्ते में भी रणवीर सिंह की फिल्म ने रचा इतिहास

मुंबई। रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म ‘धुरंधर’ का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रिलीज के 18 दिन बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में मजबूती से जमी हुई है और लगातार रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। तीसरे हफ्ते में एंट्री के बावजूद फिल्म की रफ्तार बरकरार है और सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर नोटों की जमकर बारिश हुई।

5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने पहले दिन से ही दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया था। सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन और गानों की जमकर चर्चा हो रही है, वहीं सिनेमाघरों में भी दर्शकों की भीड़ कम नहीं हो रही। 17 दिन बीत जाने के बाद भी फिल्म की पकड़ इतनी मजबूत है कि हर दिन नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं।

तीसरे हफ्ते के सोमवार को आमतौर पर फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस ट्रेंड को भी तोड़ दिया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 18वें दिन 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का शानदार कलेक्शन किया। तीसरे हफ्ते में इतना बड़ा कलेक्शन अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है। इस साल रिलीज हुई कई बिग बजट फिल्में तो ओपनिंग डे पर भी इतना कलेक्शन नहीं कर पाईं।

अब तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ तेजी से 600 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। रविवार तक फिल्म का घरेलू कलेक्शन 579 करोड़ रुपये था, वहीं सोमवार की कमाई जोड़ने के बाद यह आंकड़ा करीब 594 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले ही 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

600 करोड़ के आंकड़े को छूते ही ‘धुरंधर’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी, जो रणवीर सिंह के करियर का एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा।

जिस रफ्तार से ‘धुरंधर’ आगे बढ़ रही है, उसे देखकर साफ है कि यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने से बस एक कदम दूर है। फिलहाल यह विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ से थोड़ा पीछे है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 600.10 करोड़ रुपये है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि मंगलवार की कमाई के साथ ही ‘धुरंधर’ यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी।

कुल मिलाकर, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, बल्कि 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है।