Advertisement

जम्मू-कश्मीर: सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के लॉकर से AK-47 राइफल बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ

अनंतनाग | 8 नवम्बर 2025

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) के एक पूर्व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के लॉकर से एक AK-47 राइफल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी डॉक्टर की पहचान अदील अहमद राथर के रूप में हुई है, जो अनंतनाग के काजीगुंड का निवासी है। वह 24 अक्टूबर, 2024 तक GMC अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत थे।

श्रीनगर पुलिस और संयुक्त पूछताछ केंद्र (JIC) अनंतनाग ने कॉलेज परिसर से हथियार जब्त किया। वर्तमान में डॉक्टर और जब्त राइफल दोनों श्रीनगर पुलिस की हिरासत में हैं।

पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 28, 38 और 39 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारी सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि राइफल डॉक्टर के लॉकर में कैसे आई। अधिकारियों ने कहा कि सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आगे की जांच जारी है।