Advertisement

ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन पर अक्षय कुमार का फनी अंदाज, तस्वीर ने जीता फैंस का दिल

मुंबई।
बॉलीवुड के पावर कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक बार फिर अपनी मजेदार बॉन्डिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। ट्विंकल खन्ना के 52वें जन्मदिन को खास और यादगार बनाने के लिए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस पोस्ट के बाद फैंस दोनों की केमिस्ट्री और ह्यूमर सेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोमवार शाम अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक अनोखी और फनी तस्वीर शेयर की। तस्वीर में ट्विंकल खन्ना गंभीर अंदाज में अक्षय की ओर पैर उठाए खड़ी नजर आती हैं, जैसे उन्हें किक मारने वाली हों, जबकि अक्षय मुस्कुराते हुए उनका पैर थामे दिखाई देते हैं। दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं, वहीं ट्विंकल ने बेज रंग का स्वेटर पहनकर अपने लुक को खास टच दिया है।

इस तस्वीर के साथ अक्षय कुमार ने अपनी ‘एक्शन हीरो’ इमेज पर हल्का-फुल्का मजाक करते हुए लिखा,
“हर एक्शन हीरो के पीछे एक पत्नी होती है, जो उसे एक नजर या एक किक में ही ढेर कर सकती है। मिसेज फनीबोन्स, तुम मुझे किसी भी स्टंट से ज्यादा जोर से मारती हो। जन्मदिन मुबारक हो, लव यू।”
अक्षय का यह मजाकिया अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

पोस्ट सामने आते ही फैंस और सेलेब्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने ट्विंकल को “मिसेज खिलाड़ी कुमार” कहा, तो किसी ने अक्षय को फिर से एक्शन फिल्मों में लौटने की सलाह दे डाली। कई यूजर्स ने दोनों को “मेड फॉर ईच अदर” बताया।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी जनवरी 2001 में हुई थी। दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं—बेटा आरव और बेटी नितारा। फिल्मों से दूरी बनाकर ट्विंकल खन्ना ने लेखन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ समेत कई रचनाएं पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं।

काम की बात करें तो अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लंबी कतार है। वह जल्द ही प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे, जो 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। इसके अलावा ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हेरा फेरी 3’ और सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘हैवान’ भी उनकी आने वाली चर्चित फिल्मों में शामिल हैं।

कुल मिलाकर, ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन पर अक्षय कुमार का यह मजेदार पोस्ट एक बार फिर साबित करता है कि दोनों की बॉन्डिंग जितनी मजबूत है, उतनी ही दिलचस्प भी।