नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद होगी, जहां रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने दूसरे वनडे में 73 और तीसरे मैच में नाबाद 121 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने तीसरे मैच में नाबाद 74 रन का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों का लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना है, जिसके लिए उन्हें आगामी हर वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना होगा।
चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के लिए लंबे ब्रेक के बाद लय हासिल करना चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, “दोनों के लिए हर सीरीज अहम है, क्योंकि खेल से जुड़े रहना बहुत जरूरी है। सफेद गेंद के क्रिकेट में यह आसान होता है, लेकिन उम्र के कारण उन्हें और मेहनत करनी होगी।”
सीरीज का शेड्यूल:
- पहला वनडे: 25 नवंबर, रांची
- दूसरा वनडे: रायपुर क्रिकेट ग्राउंड
- तीसरा और आखिरी वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम
रोहित और कोहली दोनों ही टेस्ट और T20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे में उनका अनुभव भारतीय टीम के लिए अहम साबित होगा। फैंस इस सीरीज में दोनों दिग्गजों के शानदार खेल की उम्मीद कर रहे हैं।














