मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल), 13 जनवरी 2026: मुर्शिदाबाद जिले में एक बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) हमिमुल इस्लाम (47) के संदिग्ध आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थक, बुलेट खान, को गिरफ्तार किया है। अभियोग है कि उसने बीएलओ को आत्महत्या के लिए उकसाया।
पुलिस के अनुसार, बुलेट खान पर आरोप है कि उसने हमिमुल इस्लाम से ₹20 लाख उधार लिए थे, लेकिन पैसे वापस नहीं किए। जब हमिमुल ने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो कथित रूप से उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने इस आधार पर बुलेट खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रोत्साहित करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
बुलेट खान को लालबाग महकुमा अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे पांच दिनों के पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
घटना उस समय सामने आई थी जब शनिवार की रात हमिमुल इस्लाम का एक प्राथमिक विद्यालय के भीतर फंदे से लटका शव मिला था। शुरुआती जांच में मृतक के परिवार ने आरोप लगाया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से जुड़ी कार्यभार की वजह से हमिमुल मानसिक तनाव में थे और इसी दबाव में उन्होंने आत्महत्या की थी।
यह मामला SIR से जुड़े BLO पर पड़ रहे कार्य दबाव और उनके बीच बढ़ते तनाव को लेकर पहले से ही चल रही चर्चाओं के बीच आया है। पिछले कुछ हफ्तों में राज्य के कई BLO की मौतें इसी कार्य से जुड़े तनाव के कारण हुईं हैं, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर सवाल उठ रहे हैं।
📌 स्थिति अब:
- पुलिस ने बुलेट खान को गिरफ्तार कर लिया है।
- मामले की जांच जारी है और अदालत से हिरासत में रखने का आदेश मिला है।
- SIR प्रक्रिया का BLOs पर पड़ रहा दबाव भी गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।














