Advertisement

मौनी रॉय ने बॉलीवुड में दुर्व्यवहार का अनुभव साझा किया

बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने हाल ही में अपने शुरुआती दिनों में इंडस्ट्री में हुई एक परेशान करने वाली घटना का खुलासा किया। स्पाइस इट अप पर अपूर्व मुखीजा के साथ बातचीत में मौनी ने बताया कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन 21 साल की उम्र में एक इंसान द्वारा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया।

मौनी ने कहा,
“मैं किसी के ऑफिस गई थी, जहाँ नरेशन चल रहा था। अचानक एक सीन आया जिसमें लड़की स्विमिंग पूल में गिरती है और हीरो उसे बाहर निकाल कर सांस देता है। उस व्यक्ति ने मेरे साथ वही किया। मैं समझ ही नहीं पाई और कांपते हुए नीचे भाग गई। यह घटना मुझे लंबे समय तक सताती रही।”

मौनी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी। इसके बाद वह कस्तूरी, देवों के देव महादेव, और नागिन जैसी सीरीज में नजर आईं। बॉलीवुड में उनका डेब्यू 2018 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से हुआ। बाद में उन्होंने ‘रोमियो अकबर वाल्टर’, ‘मेड इन चाइना’ और ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ जैसी फिल्मों में काम किया।

अगली बार मौनी रॉय डाविड धवन की रोमांटिक कॉमेडी ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगी, जो 2026 में रिलीज होगी।