Advertisement

यशस्वी जायसवाल अस्पताल में भर्ती, पेट में दर्द के कारण डॉक्टरों ने दी आराम और दवाइयों की सलाह

भारतीय क्रिकेट के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को पुणे में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग के मुकाबले के तुरंत बाद हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले के कुछ घंटे बाद जायसवाल को तेज पेट दर्द की शिकायत हुई।

जायसवाल को पिंपरी-चिंचवड़ स्थित आदित्य बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस की पुष्टि की। 23 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को ड्रिप के जरिए दवाइयां दी गईं और उनकी जांच के लिए अल्ट्रासाउंड (USG) और सीटी स्कैन भी कराया गया। फिलहाल उन्हें पूरी तरह आराम करने और दवाइयां जारी रखने की सलाह दी गई है।

तबीयत ठीक न होने के बावजूद यशस्वी ने राजस्थान के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया और 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 गेंदों में 15 रन बनाए। मुंबई ने यह मुकाबला तीन विकेट से जीता। कप्तान अजिंक्य रहाणे की नाबाद 72 रन की पारी और सरफराज खान की 22 गेंदों में 73 रन की विस्फोटक पारी निर्णायक रही।

हालांकि पूरे मैच के दौरान जायसवाल काफी असहज दिखे और मैच के बाद दर्द बढ़ने पर उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता लेनी पड़ी।

यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन मैचों में 48.33 की औसत और 168.6 के स्ट्राइक रेट से कुल 145 रन बनाए हैं। इसके अलावा, हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 78 की औसत से 156 रन बनाए, जिसमें उनका पहला ODI शतक भी शामिल है।

फिलहाल यशस्वी जायसवाल भारत की मौजूदा T20I टीम का हिस्सा नहीं हैं और अगले कुछ दिनों में कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं है। माना जा रहा है कि उन्हें जनवरी के मध्य में होने वाले अगले इंटरनेशनल असाइनमेंट से पहले पूरी तरह उबरने का पर्याप्त समय मिलेगा। भारतीय टीम नया साल 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज से शुरू करेगी।

BCCI की ओर से अभी तक उनकी सेहत को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जल्द अपडेट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।