मिशिगन के ऑटो प्लांट में भड़के ट्रंप, वर्कर को दिखाई बीच की उंगली, वीडियो वायरल

डेट्रॉइट। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मिशिगन में फोर्ड F-150 ऑटो प्लांट के दौरे के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैक्ट्री वर्कर को कथित तौर पर अपशब्द कहते हुए और बीच की उंगली दिखाते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो के मुताबिक, ट्रंप मंगलवार को डेट्रॉइट स्थित ऑटो प्लांट में ऊंचे वॉकवे से फैक्ट्री फ्लोर का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान नीचे मौजूद एक वर्कर ने कुछ चिल्लाकर कहा, जिसके बाद ट्रंप गुस्से में उसकी ओर इशारा करते हुए कुछ कहते दिखाई दिए और फिर कैमरे के सामने ही बीच की उंगली दिखा दी।

TMZ की रिपोर्ट के अनुसार, उस वर्कर ने चिल्लाते हुए ट्रंप को “Pedophile Protector” (बाल यौन शोषकों का रक्षक) कहा था। यह टिप्पणी कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन मामले से जोड़कर देखी जा रही है, जिसे लेकर अमेरिका में ट्रंप प्रशासन पर लगातार दबाव बना हुआ है।

हालांकि, उस वर्कर की पहचान अब तक सामने नहीं आई है।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने इस घटना पर ट्रंप का बचाव करते हुए कहा,
“एक पागल आदमी राष्ट्रपति पर चिल्लाते हुए गालियां दे रहा था। राष्ट्रपति ने उसे वही जवाब दिया जिसका वह हकदार था। यह एक उचित और साफ प्रतिक्रिया थी।”

जेफरी एपस्टीन एक अमेरिकी फाइनेंसर था, जिस पर नाबालिग लड़कियों की तस्करी और यौन शोषण के गंभीर आरोप थे। 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में उसकी मौत हो गई थी, जिसे आधिकारिक तौर पर आत्महत्या बताया गया, हालांकि इस पर आज भी सवाल उठते रहे हैं।
एपस्टीन के कई हाई-प्रोफाइल लोगों से संबंध सामने आए थे, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी चर्चा में रहा है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने एपस्टीन से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए दोनों दलों के समर्थन से एक कानून भी पास कराया है, लेकिन उनके न्याय विभाग ने 19 दिसंबर की तय समय-सीमा तक सभी दस्तावेज जारी नहीं किए।
इस महीने की शुरुआत में न्याय अधिकारियों ने बताया था कि अभी भी 20 लाख से अधिक दस्तावेजों की समीक्षा जारी है।

ट्रंप के इस व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे राष्ट्रपति पद की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं, जबकि उनके समर्थक इसे “उकसावे का जवाब” कहकर सही ठहरा रहे हैं।
मिशिगन के इस ऑटो प्लांट से सामने आया वीडियो एक बार फिर अमेरिकी राजनीति में ट्रंप के विवादित अंदाज़ को उजागर कर रहा है।