ED की रेड के खिलाफ TMC सांसदों का प्रदर्शन, अमित शाह के दफ्तर के बाहर हिरासत

नई दिल्ली, 9 जनवरी 2026:
कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने आज दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कई सांसदों को हिरासत में ले लिया।

TMC सांसदों का कहना है कि ED ने कोलकाता में पार्टी से जुड़े लोगों और राजनीतिक रणनीतिकार प्रतीक जैन के ठिकानों पर छापा मारा, जो पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। इसके विरोध में सांसद दिल्ली पहुंचे और गृह मंत्रालय के बाहर नारेबाजी करने लगे।

प्रदर्शन में ये सांसद शामिल थे –

  • डेरेक ओ’ब्रायन
  • महुआ मोइत्रा
  • शताब्दी रॉय
  • बापी हलदर
  • साकेत गोखले
  • प्रतिमा मंडल
  • कीर्ति आजाद
  • डॉ. शर्मिला सरकार

पुलिस ने इन सभी को गाड़ियों में बैठाकर हिरासत में लिया। वीडियो में कुछ सांसदों को जबरन उठाते हुए भी देखा गया।

इस पूरे विवाद पर अब कलकत्ता हाईकोर्ट में भी सुनवाई होने वाली है।

ED ने आरोप लगाया है कि छापेमारी के दौरान उनके काम में बाधा डाली गई।

वहीं ममता बनर्जी और TMC का कहना है कि ED, अमित शाह के इशारे पर पार्टी को परेशान कर रही है और उनका डेटा जब्त कर रही है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह कोलकाता में इसके खिलाफ पदयात्रा (रैली) निकालेंगी और इस कार्रवाई को जनता के सामने रखेंगी।

ED की रेड को लेकर TMC और केंद्र सरकार आमने-सामने आ गई हैं।
एक तरफ सांसदों की दिल्ली में गिरफ्तारी, दूसरी तरफ हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई — इस टकराव ने बंगाल की राजनीति को और गरमा दिया है, खासकर तब जब कुछ ही महीनों बाद वहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।