ताजा खबरें >- :
छात्र-छात्राओं को कानूनी प्रावधानों के बारे में किया गया जागरुक

छात्र-छात्राओं को कानूनी प्रावधानों के बारे में किया गया जागरुक

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में प्रभारी महिला हैल्पलाइन रुद्रप्रयाग ज्योति कण्डारी ने आज दिनांक 16 मई 2023 को राजकीय इण्टर कॉलेज कोठगी, रुद्रप्रयाग में छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को वर्तमान समय में प्रचलित ऑपरेशन मुक्ति के तहत बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल शोषण, बंधुआ मजदूरी, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, साईबर अपराध से सम्बन्धित जानकारी (साइबर क्राइम हैल्पलाइन नम्बर 1930), चाइल्ड लाइन नम्बर 1098, महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090, महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। साथ ही मानव तस्करी के सम्बन्ध में भी जागरुक किया गया। अन्त में छात्राओं के साथ अलग से गोष्ठी कर गौरा शक्ति योजना के तहत छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराध व उनके बचाव के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी देते हुए आत्मरक्षा हेतु टिप्स एंड ट्रिक्स बताए गए। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से जागरुकता कार्यक्रम निरन्तर जारी हैं।

Related Posts