पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस कर्मचारियों के लिए सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 कार्मिकों को “मैन ऑफ द मंथ के अवार्ड” से सम्मानित किया। .सैनिक सम्मेलन के दौरान एसएसपी ने सभी थानों व शाखाओं से आये पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनका जल्द समाधान करने का भी निर्देश दिया। थानों/चौकियों में कर्मचारियों के रहने और शौचालयों की व्यवस्था को दुरूस्त रखने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारी से सप्ताह में एक दिन श्रमदान जरूर करवाएं।
ड्यूटी में लापरवाही तथा अनुशासनहीनता करने वाले को चेतावनी देते हुए एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी पूर्ण सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यो का पालन करें वरना ऐसे लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस से जनता की अपेक्षा सदैव रहती है जिस कारण एक पुलिसकर्मी को सदैव अपने कर्तव्य पालन के दौरान सहज रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना पडता है।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी की सरकार ने “दंगारोधी” यानी दंगे के दौरान होने वाले संपूर्ण नुकसान की भरपाई को, देश के सबसे कठोर (अध्यादेश) कानून को मंजूरी दी