ताजा खबरें >- :
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत तय; बोम्मई ने हार स्वीकार की

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत तय; बोम्मई ने हार स्वीकार की

कर्नाटक में 224 सीटों पर वोट काउंटिंग हो रही है. इसमें 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. बहुमत के लिए 113 सीटों का आंकड़ा चाहिए और 12 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस को 118 से ऊपर सीटें मिलती दिख रही थीं. कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मनाना शुरू कर चुके हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस ने सीएम पद का फॉर्मूला तय कर लिया है, जिसके तहत सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों को ही सीएम बनने का मौका मिल सकता है. रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग हुई थी. साल 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने सरकार बनाई थी, लेकिन ये गठबंधन सफल नहीं रहा था और सरकार 14 महीनों में गिर गई. फिर बीजेपी सरकार में आ गई थी. बीएस येदियुरप्पा को कुर्सी से हटना पड़ा था और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री बने थे.

Related Posts