ताजा खबरें >- :
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूनर्विचार याचिक दिसंबर के पहले हफते में

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पूनर्विचार याचिक दिसंबर के पहले हफते में

 

आल इंडिया मुस्लिम पर्सपल लाॅ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जीलानी ने कहा
कि दिसंबर के पहले सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट में पुनविचार याचिका दाखिल की जाएगी ।
बोर्ड ने याचिका का मसौदा तैयार कर लिया है ।
सुन्नी बोर्ड के फैसले पर जीलानी ने कहा उनके सदस्यों को
जो मुुनासिब लगा उन्होंने किया ।
बोर्ड आयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका
याचिका दायर नहीं करेंगे ।
बोर्ड की बैठक में मौजूद सात में से छह सदस्यों ने बहुमत से
यह फैसला किया । केवल अब्दुल रज्जाक फैसले से सहमत नहीं थे ।

Related Posts