Related Posts
Uttarakhand online news
आल इंडिया मुस्लिम पर्सपल लाॅ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जीलानी ने कहा
कि दिसंबर के पहले सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट में पुनविचार याचिका दाखिल की जाएगी ।
बोर्ड ने याचिका का मसौदा तैयार कर लिया है ।
सुन्नी बोर्ड के फैसले पर जीलानी ने कहा उनके सदस्यों को
जो मुुनासिब लगा उन्होंने किया ।
बोर्ड आयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका
याचिका दायर नहीं करेंगे ।
बोर्ड की बैठक में मौजूद सात में से छह सदस्यों ने बहुमत से
यह फैसला किया । केवल अब्दुल रज्जाक फैसले से सहमत नहीं थे ।