ताजा खबरें >- :

देहरादून चकराता क्षेत्रान्तर्गत मीनस के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 

देहरादून चकराता क्षेत्रान्तर्गत मीनस के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।  मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीन शव बरामद किए हैं। मृतकों की पहचान राकेश कुमार पुत्र  सूरत सिंह, 26 वर्ष, वाहन चालक. सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्ष. श्याम सिंह पुत्र भागमल, 48 वर्ष ग्राम- टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के बताए जाते है।

मिली जानकारी अनुसार तहसीलदार चकराता द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ पोस्ट त्यूणी में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम सतेंद्र रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त घटनास्थल पर एक बोलेरो कैंपर (HP 63 C 5039) जिसमें 03 लोग सवार थे जो नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे, मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर गया । जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

Related Posts