ताजा खबरें >- :
केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर अपनो से बिछडों को मिलवा रहा रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान

केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर अपनो से बिछडों को मिलवा रहा रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान

इस बार की केदारनाथ धाम यात्रा लगभग अन्तिम छोर पर है, अब तक केदारनाथ धाम में 19,55,515 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिये हैं, इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का निरन्तर आगमन हुआ है। इन श्रद्धालुओं की हर प्रकार की मदद हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया हुआ है।
गत दिवस 13 नवम्बर 2023 को समय अपरान्ह करीब 1 बजे चौकी गौरीकुण्ड पुलिस को गुजरात से आये श्रद्धालु विपुल कुमार जी ने बताया कि उनका बेटा केदारनाथ धाम से वापसी में आते वक्त उनसे बिछड़ गया है और काफी प्रयास करने पर भी नहीं मिल पा रहा है। बालक के हुलिये का विवरण व फोटोग्राफ को चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड कुलेन्द्र सिंह रावत ने यात्रा मार्ग की चौकियों व पुलिस कार्मिकों से साझा कर बालक की ढूंढखोज के प्रयास प्रारम्भ किये गये। इस कार्य को करने के लिये पुलिस टीमें तैयार कर पैदल मार्ग पर भेजी गयी। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से यह बालक भीमबली क्षेत्रान्तर्गत मिला, बालक जयराज को सकुशल लाकर रात्रि के करीब साढ़े 9 बजे उनके पिता के सुपुर्द किया गया। बालक के पिता विपुल कुमार जी स्वयं भी गुजरात पुलिस में कार्यरत हैं, परन्तु उनके साथ घटित घटनाक्रम उनके लिए भी चुनौतीपूर्ण रहने के साथ ही एक नया अनुभव भी रहा। किस प्रकार से उत्तराखण्ड पुलिस के स्तर से पैदल मार्ग पर अथक प्रयासों व कर्मठता से उनके बालक को ढूंढकर वापस लाया गया। उनके द्वारा चौकी गौरीकुण्ड पुलिस (जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस व उत्तराखण्डपुलिस) का आभार प्रकट कर अपने गन्तव्य के लिए रवाना हुए।

Related Posts