ताजा खबरें >- :
उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी और बारिश से लुढ़का पारा

उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी और बारिश से लुढ़का पारा

उत्तराखंड हिमाचल सहित जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को बर्फबारी और बारिश से ठंडक बढ़ गई है। भूस्खलन से जहां कश्मीर का सड़क मार्ग से देश-दुनिया का संपर्क कट गया वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद अटल टनल के आसपास, रोहतांग दर्रा, शिकारी देवी और कमरूनाग में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

दुसरी ओर उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया। कल दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश से मौसम में ठंडक है। कश्मीर के ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई। खराब मौसम के चलते कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा प्रभावित रही। प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट
आई है। कश्मीर में शीतलहर चल रही है। हालांकि दोपहर बाद कई क्षेत्रों में मौसम खुल गया था। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के मुताबिक 14 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा।

Related Posts