सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार चम्पावत जिले के दौरे पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी हैं। अमोड़ी में बने हेलिपैड पर पहुंचे सीएम का स्वागत करने के लिए विधायक कैलाश गहतोड़ी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। सीएम धामी जिले में कई जगह विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि उनके कार्यक्रम के संभावित दौरे को लेकर डीएम व एसपी ने रविवार को अमोड़ी क्षेत्र में तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए थे।मुख्यमंत्री धामी अमोडी स्थिति नव निर्मित डिग्री कालेज का लोकार्पण करेंगे। वहीं, अमोडी के भमटा में पौड़ी के विभाग प्रचारक चंद्रशेखर जोशी के घर उनके दिवंगत पिता स्व. बचीराम जोशी के वार्षिक श्राद्ध भोज में भी शामिल होंगे। इसके अलावा उन्हें देवीधुरा में डिग्री कालेज का लोकार्पण करना है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सारी व्यवस्था चाक चौबंद होने के साथ-साथ कार्यक्रम मे मुस्तैद रहना सुनिश्चित करें।चुनावी साल में भाजपा ने पूरी तरह से अपनी ताकत झोंक दी है। प्रदेश के सभी नेता बैठक से लेकर विभिन्न आयोजन कर रहे है। बूथ की मजबूती पर पूरा जोर दिया जा रहा है। सीएम के कार्यकाल का समय बहुत ही कम है। पर उसी के सापेक्ष तेजी से विकास कार्यों को लेकर घोषणाएं हो रही है। इसके अलावा रुके हुए प्रोजेक्ट पर भी काम जोरों से चल रहा है। भर्ती से लेकर सड़क निर्माण सभी को लेकर तेज कदम उठाए जा रहे है।भाजपा नहीं चाहती कि सीएम बदलने या विकास के मामलों पर विपक्ष को कोई मौका मिले। भाजपा के सभी नेताओं को फील्ड में उतरकर सीधे जनता से मुखातिब होने को कह दिया गया है।