ताजा खबरें >- :
उत्तराखंड की बेटी दिव्या नेगी ने नेशनल यूथ पार्लियामेंट में पूरे देश का नाम रौशन किया

उत्तराखंड की बेटी दिव्या नेगी ने नेशनल यूथ पार्लियामेंट में पूरे देश का नाम रौशन किया

देहरादून –  पहाड़ की बेटी दिव्या नेगी ने नेशनल यूथ पार्लियामेंट में उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन किया है।दिव्या नेगी मूल रूप से टिहरी जिले के थौलधार ब्लाक के सोनार गांव की निवासी है। दिव्या नेगी ने अपनी स्कूली पढ़ाई ग्रीन हिल पब्लिक स्कूल कांदीखाल टिहरी से और आगे की पढ़ाई एसजीआरआर पीजी कालेज देहरादून से की । उसके बाद उनका सलेक्शन गांधी फेलोशिप के लिए हुआ। अभी वर्तमान में वो रूद्रपुर में निति आयोग के तहत होने वाले विकास कार्यों पर काम कर रही है। दिव्या नेगी के पिता जगत सिंह नेगी सेवानिवृत्त बैंक के आधिकारी है और मां सुशीला नेगी गृहणी है। दिव्या नेगी नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल में प्रदेश के प्रतिनिधित्व का मौका हासिल करने के लिए उसने सबसे पहले ब्लाक, जिला और फिर प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। हर साल आयोजित होने वाले नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवस में इस बार का थीम विश्र्व के लिए भारत रखा गया। अपने भाषण में दिव्या नेगी ने भारत की कुटुंबकम परंपरा को विशेष रूप से रेखांकित किया था। दिव्या नेगी बताती है कि कार्यक्रम से एक दिन पहले उन्हें तीन विषय दिये थे। उन्होंने एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य पर अपना भाषण दिय़ा।

Related Posts