ताजा खबरें >- :
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्टेªट स्थित एनआईसी कक्ष में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रतिमाह दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण न करने पर सहायक अभियंता जल संस्थान कोटद्वार के वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह दिये गये लक्ष्यों को तेजी से शतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें पोर्टल पर भी अपलोड करें। कोटद्वार में जल जीवन मिशन कार्यों की कम प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता जल निगम को कार्यों का निरीक्षण करते हुए तेजी से कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिये।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल 2764 कार्य हैं जिसमें 2088 कार्य पूर्ण हो चुके हैं व 676 कार्य प्रगति पर हैं। 2530 प्रतिमाह लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में जल संस्थान व जल निगम द्वारा इस माह अगस्त में 5801 कार्य पूर्ण किये गये हैं। वहीं जल जीवन मिशन के 115909 पेयजल कनेक्शन में से 100830 कनेक्शनों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

बैठक में पीएम स्वजल दीपक रावत, सहायक अभियंता जल संस्थान पौड़ी सोहन सिंह जेठूड़ी व वर्चुअल माध्यम से अधीक्षण अभियंता जल निगम मो0 मिशम, अधिशासी अभियंता जल निगम श्रीनगर दीक्षा नौटियाल, कोटद्वार अभिषेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts