ताजा खबरें >- :
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कर रहा है तैयारी रिव्यू पिटीशन दाखिले की

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कर रहा है तैयारी रिव्यू पिटीशन दाखिले की

बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब के अनुसार छह दिसंबर को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगा। रिव्यू पिटीशन पर हाजी महबूब सहित मो उमर ए मौलाना महफूजुर्रहमानए बादशाह खान जैसे स्थानीय पक्षकारों के हस्ताक्षर लिए गए हैं।

इससे पहले जमीयत उलेमा हिंद नौ नवंबर को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर रिव्यू पिटीशन सर्वोच्च न्यायालय में पहले हि दर्ज करा चुका है जबकि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से पक्षकार रहे इकबाल अंसारी फैसला आने के पूर्व से ही घोषित अपने रुख पर कायम हैं। इकबाल अंसारी से पहले पक्षकार रहे उनके पिता मरहूम हाशिम अंसारी भी सदैव कहते आए थे कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आएगा उन्हें मान्य होगा। इकबाल इस बैठक से रहे दूर ।

फैसला आने के बाद अपनी शुरुआती प्रतिक्रिया में हाजी महबूब ने भी रिव्यू पिटीशन दाखिल न करने की बात कही थी लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गए और कहा कि सबकी राय में उनकी राय भी शामिल है। हालांकि रामनगरी के अधिकतर लोग व संत धर्माचार्य इकबाल अंसारी के रुख पर खुशी का इजहार करते हुए उन्हें सौहार्द का दूत बताते हैं। बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब का कहना है कि यह न्यायिक प्रक्रिया का ही हिस्सा है और इस दिशा में हम जितनी कोशिश कर सकते हैं वह करेंगे। हमने भी पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का एलान कर रखा है। जबकि पहले उन्हें कोर्ट के फैसले से कोई आपतति नहीं थी ।

Related Posts