ताजा खबरें >- :
पुलिस लगा रही है जगह-जगह जागरूकता चौपाल‌

पुलिस लगा रही है जगह-जगह जागरूकता चौपाल‌

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस लगा रही है जगह-जगह जागरूकता चौपाल‌।
महिला थाना अल्मोड़ा द्वारा मल्ला बल्टा एनटीडी कस्बा क्षेत्र की महिलाओं को मानव तस्करी व महिला सुरक्षा कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि यदि घरेलू हिंसा, उत्पीड़न से पीड़ित हो तो उसकी सूचना तत्काल महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090, डायल 112 पर दें। पुलिस द्वारा तत्काल सहायता प्रदान की जायेगी।
साथ ही नशे के दुष्परिणामों के बारे में आगाह किया गया।

थाना भतरौजखान : थाना भतरौजखान ने कस्बा क्षेत्र में चौपाल लगाकर आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि यदि आपके आस-पास कोई परिजन, पड़ोसी या अन्य कोई रिश्तेदार नशे की लत में पड़ा हो, उसकी जानकारी हमे दे, जिससे उनकी काउन्सिंलिग/मेडिकल परामर्श दिलाकर मुख्य धारा से जोड़ा जा सके और अपने आस-पास के लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करें।

Related Posts