बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले का उद्घाटन करने पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि से यूं तो गंगा—यमुना, सरस्वती, काली और गोरी अनेक नदियां निकलती हैं जो हमारी सभ्यता व संस्कृति की पोषक हैं लेकिन अब देवभूमि से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की गंगोत्री भी इसी माह निकलने वाली है जो पूरे राष्ट्र को नई दिशा और दशा प्रदान करने का काम करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यह बात अपने संबोधन में कहते हुए कहा कि उत्तराखंड की सत्ता संभालने के बाद उन्होंने कई ऐसे फैसले किए हैं जो अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देवभूमि की डेमोग्राफी स्वरूप को बनाए रखने के लिए उनकी सरकार संकल्पबद्ध है। लव जिहाद, लैंड जिहाद व थूक जेहादं को वह कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में किए गए अनाधिकृत कब्जो से वह अब तक 5000 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सत्ता संभाली थी तब राज्य में माफिया राज हावी था उन्होंने इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया और 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल भिजवाने का काम किया है। राज्य बनने से लेकर उनके सत्ता में आने तक 13000 युवाओं को नौकरियां मिली जबकि वह अपने कार्यकाल में 19000 युवाओं को नौकरियां दिला चुके हैं।
Comments Off on भारतीय क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक श्री सुशील कुमार और परिचालक श्री परमजीत नैन एवं अन्य दो युवकों नीशू एवं रजत को सम्मानित किया