ताजा खबरें >- :
पिटकुल का प्रो एक्टिव एक्शन: मल्टी ईयर टैरिफ पिटीशन 15 सितंबर तक तैयार हो जाए

पिटकुल का प्रो एक्टिव एक्शन: मल्टी ईयर टैरिफ पिटीशन 15 सितंबर तक तैयार हो जाए

देहरादून। उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने निगम के आला अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर मल्टी ईयर टैरिफ पिटीशन तय सीमा से पूर्व विद्युत नियामक आयोग के समक्ष दाखिल करने के निर्देश दिये हैं।

प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष मल्टी ईयर टैरिफ न्यू रिजिम के अन्तर्गत पिटकुल के बिजनेस प्लान, टू-अप एवं कैपिटल एक्सपेन्डिचर तैयार कर तय सीमा 30 नवंबर 2024 से पूर्व दाखिल करने के लिए एक प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया गया।

बैठक में परामर्शदाता फर्म मैसर्स डैलोइट के प्रतिनिधि द्वारा आयोग के समक्ष मल्टी ईयर टैरिफ पिटीशन दाखिल करने के लिए निर्धारित प्रारूपों को भरने हेतु प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रबन्ध निदेशक द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े 112 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कान्फ्रेंस हॉल में पिटकुल मुख्यालय से इं. जीएस बुदियाल, निदेशक (परिचालन) सहित अन्य शीर्ष अधिकारियो को पिटकुल में उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से काम करने का आह्वान किया।

परामर्शदाता मै. डैलोइट के प्रतिनिधि द्वारा बिजनेस प्लान, टू-अप एवं कैपिटल एक्सपेन्डिचर दाखिल करते समय STU द्वारा की जाने वाली कॉमन गलतियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुये विभिन्न प्रपत्रों में दी जाने वाली सही एवं सटीक जानकारी भरने हेतु प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कन्ट्रोल पीरीयड के अन्तर्गत सम्भावित कैपिटल एक्सपेन्डिचर को अधिक या कम न दर्शाकर वास्तविकता के निकट रखने हेतु निदेशक मण्डल से प्रस्तावित परियोजनाओं की डीपीआर का अनुमोदन एवं विद्युत नियामक आयोग से इन्वेस्टमेंट एप्रुवल एवं निविदा प्रक्रिया को निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत कराकर कार्यादेश कराना सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

निर्माणाधीन परियोजना को तय सीमा में पूर्ण करने हेतु साईट पर बेहतर प्रबन्धन, पर्याप्त मानवशक्ति, सामग्री की आपूर्ति एवं सशक्त अनुश्रवण पर जोर दिया गया। प्रबन्ध निदेशक द्वारा मल्टी ईयर टैरिफ पिटीशन विलम्बतः 15 नवम्बर 2024 तक दाखिल करने हेतु कुमाऊं एवं गढ़वाल क्षेत्र के मुख्य अभियन्ताओं को समस्त वांछित सूचना शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। पिटीशन में किसी भी प्रकार की कोताही एवं त्रुटि न बरती जाए एवं पिटकुल के समस्त विभागों में बेहतर प्रदर्शन हेतु टीम बिल्डिंग, सुविधा, प्रशिक्षण एवं समन्वय पर बल देते हुये प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Posts