रियाद, सऊदी अरब | अक्टूबर 2025
सऊदी अरब आने वाले 2034 फीफा वर्ल्ड कप को इतिहास का सबसे आधुनिक और भविष्यमुखी टूर्नामेंट बनाने की दिशा में बड़े कदम उठा रहा है। इसी महत्वाकांक्षी तैयारी का सबसे चर्चित हिस्सा है — “Neom Sky Stadium” — एक ऐसा स्टेडियम जो हवा में लटका हुआ दिखता है और जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
वायरल तस्वीरों में यह स्टेडियम किसी साइंस फिक्शन फिल्म के दृश्य जैसा नजर आता है। बताया जा रहा है कि यह रेगिस्तान के बीच करीब 350 मीटर (1150 फीट) की ऊंचाई पर लटका हुआ होगा। तस्वीरों को देखकर कई यूजर्स इसे हकीकत से परे बता रहे हैं — कुछ लोगों का कहना है कि यह केवल एक डिजिटल कल्पना है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Neom Sky Stadium की वायरल तस्वीरें डिजिटल रेंडर्स हैं, यानी किसी डिजाइनर द्वारा कंप्यूटर पर बनाई गई काल्पनिक छवियां। अब तक सऊदी अरब या NEOM प्रोजेक्ट की ओर से इस स्टेडियम के डिजाइन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
हालांकि, “आसमान में स्टेडियम” की सोच को लेकर चर्चाएं जरूर हैं और यह विचार भविष्य की इंजीनियरिंग क्षमताओं का प्रतीक बनता जा रहा है।
2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर सऊदी अरब ने 15 नए अत्याधुनिक स्टेडियमों के निर्माण की योजना बनाई है। इनमें सबसे बड़ा और शानदार प्रोजेक्ट होगा “King Salman International Stadium”, जो रियाद में बनाया जा रहा है।
इस स्टेडियम में लगभग 92,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी, और इसका निर्माण कार्य 2029 तक पूरा करने की योजना है।
Neom Sky Stadium का डिजाइन कथित तौर पर “The Line” नामक भविष्य की स्मार्ट सिटी से जुड़ा बताया जा रहा है। यह शहर 170 किलोमीटर लंबा, पूरी तरह कार्बन-फ्री और बिना सड़कों या कारों वाला होगा।
माना जा रहा है कि यदि यह स्टेडियम प्रोजेक्ट मंजूरी पाता है, तो इसे 2045 तक पूरा किया जा सकता है। जबकि वर्ल्ड कप से पहले इसके कुछ हिस्से तैयार कर लिए जाएंगे।
अगर सऊदी अरब वाकई इस तरह के “स्काई स्टेडियम” को साकार करता है, तो यह न केवल खेल जगत बल्कि आधुनिक वास्तुकला और इंजीनियरिंग के इतिहास में भी एक नया अध्याय जोड़ेगा।
यह प्रोजेक्ट केवल एक खेल परिसर नहीं, बल्कि भविष्य के शहरों की कल्पना और तकनीकी प्रगति का प्रतीक बन सकता है।
वर्तमान में Neom Sky Stadium केवल एक कॉन्सेप्ट है — कोई आधिकारिक निर्माण कार्य या सरकारी स्वीकृति नहीं मिली है।
लेकिन सऊदी अरब की भविष्यवादी दृष्टि और तकनीकी महत्वाकांक्षा यह संकेत देती है कि आने वाला FIFA World Cup 2034 दुनिया के सबसे आधुनिक और आकर्षक टूर्नामेंटों में से एक होगा।














