देहरादून, 13 अक्टूबर:
राजधानी देहरादून के एक क्लब में शनिवार रात को आयोजित पार्टी खुशियों की जगह अफरा-तफरी और चीख-पुकार में बदल गई, जब बार टेंडरों का किया गया फ्लेम शो हादसे का कारण बन गया। इस खतरनाक स्टंट के दौरान दो बार टेंडर आग की चपेट में आकर झुलस गए, जबकि सैकड़ों लोग बाल-बाल बचे।
घटना राजपुर रोड स्थित सर्किल क्लब की है, जहां शनिवार देर रात पार्टी चल रही थी। मनोरंजन के लिए बार टेंडरों ने शराब को आग लगाकर मुंह से फेंकते हुए फ्लेम शो किया, लेकिन इसी दौरान एक चिंगारी पलटकर सीधे उन पर गिर पड़ी और आग ने दोनों के चेहरे और गर्दन को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देहरादून पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच के बाद क्लब प्रबंधन पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने क्लब को भविष्य में ऐसे स्टंट न करने की सख्त चेतावनी दी है और कहा है कि दोहराव की स्थिति में क्लब का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी।
झुलसे हुए दोनों बार टेंडरों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना के समय क्लब में सैकड़ों लोग मौजूद थे। हादसे के तुरंत बाद पार्टी में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
फ्लेम शो जैसे खतरनाक स्टंट सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर किए जा रहे हैं, जो बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। यह घटना एक चेतावनी है कि मनोरंजन के नाम पर जान जोखिम में डालना कितना खतरनाक हो सकता है।