देवलचौड़ पंचायतघर निवासी एक युवक की निजी अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, ललित मोहन (निवासी देवलचौड़ पंचायतघर) को कुछ समय से पथरी की समस्या थी। 24 सितंबर की सुबह करीब 8 बजे उन्हें मुखानी क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच के बाद दोपहर 1 बजे डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन शुरू किया।
परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। लेकिन कुछ ही घंटों बाद यानी शाम लगभग 4 बजे उन्हें जानकारी दी गई कि मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उसे तुरंत दूसरे अस्पताल में रेफर किया जा रहा है।
ललित मोहन को जब पास के दूसरे अस्पताल ले जाया गया तो वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर मिलते ही परिजन स्तब्ध रह गए और शव को लेकर वापस उसी निजी अस्पताल पहुंचे जहां ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होने की बात कही है।
फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। क्षेत्र में घटना को लेकर रोष व्याप्त है और लोग स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।