Advertisement

जर्मनी दौरे में भी BJP-RSS पर हमलावर रहे राहुल गांधी, चुनाव प्रक्रिया पर फिर उठाए सवाल

बर्लिन। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी नई विदेश यात्रा के दौरान भी केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखे हमले करते नजर आए। जर्मनी के बर्लिन में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने एक बार फिर देश की संस्थाओं पर बीजेपी के कब्जे का आरोप लगाया और भारत की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए।

बर्लिन के हर्टी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने ऐसा माहौल बना दिया है, जिसमें देश की संस्थाएं स्वतंत्र रूप से अपना काम नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला बताया। राहुल गांधी ने आरोप दोहराया कि बीजेपी देश के संवैधानिक और संस्थागत ढांचे पर धीरे-धीरे कब्जा कर रही है।

राहुल गांधी ने वोट चोरी के आरोपों को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस ने यह साबित किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा, “हमने चुनाव आयोग से सीधे सवाल पूछे, लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला।” राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत रह सकता है, जब संस्थाएं निष्पक्ष तरीके से काम करें।

राहुल गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को लेकर भी केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “हमारे संस्थागत ढांचे पर पूरी तरह से कब्ज़ा हो गया है। हमारी खुफिया एजेंसियां, ED और CBI, को हथियार बनाया गया है। ED और CBI के पास BJP के खिलाफ ज़ीरो मामले हैं, जबकि ज़्यादातर राजनीतिक मामले उन लोगों के खिलाफ हैं जो सरकार का विरोध करते हैं।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर कोई व्यवसायी कांग्रेस का समर्थन करता है, तो उसे धमकाया जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी देश के संस्थागत ढांचे का इस्तेमाल राजनीतिक शक्ति बढ़ाने के लिए एक उपकरण के रूप में कर रही है और सत्ताधारी दल तथा विपक्ष के बीच संसाधनों की असमानता साफ दिखाई देती है।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस संस्थाओं पर हो रहे कथित कब्ज़े के खिलाफ प्रतिरोध का एक मजबूत सिस्टम तैयार करेगी। उन्होंने कहा, “लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला हो रहा है। हमें इसका मुकाबला करने के तरीके खोजने होंगे। हम BJP से नहीं, बल्कि भारतीय संस्थागत ढांचे पर उनके कब्ज़े से लड़ रहे हैं।”

INDIA गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन की सभी पार्टियां RSS की मूल विचारधारा से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भले ही राज्य और स्थानीय चुनावों में सहयोगी दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते हों, लेकिन संसद में वे एकजुट हैं।

राहुल गांधी ने कहा, “यह लड़ाई सिर्फ चुनावों तक सीमित नहीं है। हम भारत के एक वैकल्पिक दृष्टिकोण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। BJP संविधान और राज्यों, भाषाओं और धर्मों के बीच समानता को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।”

राहुल गांधी के इस बयान को उनकी विदेश यात्राओं के दौरान लगातार दोहराए जा रहे आरोपों के रूप में देखा जा रहा है, जिस पर राजनीतिक हलकों में एक बार फिर बहस तेज हो गई है।