Advertisement

अल्मोड़ा सेना कार्यालय की ओर से भर्ती की तैयारियां शुरू सेना और प्रशासन के समन्वय से होगी अग्निवीर भर्ती

रानीखेत में 11 सितंबर से प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। भर्ती को सफल बनाने के लिए सेना अधिकारियों ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय से मुलाकात की। बैठक में सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने आपसी समन्वय पर जोर देते हुए भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने की रणनीति पर चर्चा की।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं।