उत्तराखंड में मौसम ने दिखाया तीखा रूप, मैदानों में चढ़ा पारा, दून में तपिश से लोग बेहाल

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक इन दिनों चटख धूप और तेज गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है। खासकर राज्य की राजधानी देहरादून में तापमान सामान्य से कहीं अधिक बना हुआ है, जिससे लोगों को सितंबर के अंत में भी जून-जुलाई जैसी तपिश का सामना करना पड़ रहा है।

रविवार को देहरादून में सुबह से ही सूर्यदेव पूरे जोश में नजर आए। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे धूप की तीव्रता बढ़ती गई और दोपहर तक हालात यह हो गए कि सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दून का अधिकतम तापमान इस महीने का सर्वाधिक दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

इसी तरह, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार और काशीपुर जैसे मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में इस तरह की गर्मी ने लोगों को हैरान कर दिया है।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, लेकिन इससे तापमान में कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है।

🌡 गर्मी के मौजूदा हालात:

  • दून में अधिकतम तापमान: सामान्य से 5°C अधिक
  • मैदानी क्षेत्रों में पारा: 35°C से ऊपर
  • न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक
  • वर्षा की संभावना: केवल पर्वतीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा मौसम स्थिति पश्चिमी विक्षोभ के अभाव और स्पष्ट आसमान के कारण बनी है। जब आसमान साफ होता है और हवाएं शांत रहती हैं, तो दिन में सूरज की किरणें सीधे धरती पर असर डालती हैं, जिससे तापमान में तेज़ी आती है।

⚠️ लोगों को दी गई चेतावनी:

  • दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप से बचें
  • हल्के और सूती कपड़े पहनें
  • हाइड्रेटेड रहें और बाहर निकलते समय छाता या टोपी का प्रयोग करें
  • वृद्ध, बच्चे और बीमार व्यक्ति विशेष सावधानी बरतें

यदि मौसम का यही रुख बना रहा, तो आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। लोगों को अभी से एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।