Advertisement

सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन, विजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिब्बती मार्केट स्थित ओल्ड मल्टीपरपज हॉल में आयोजित सांसद खेल महोत्सव-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया और विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीमों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि यह दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने सिखाया कि राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का संकल्प है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण से लेकर देश को नई दिशा देने तक अटल जी का योगदान अतुलनीय रहा है। युवाओं, खिलाड़ियों और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का उनका सपना आज खेलों के माध्यम से साकार हो रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से महोत्सव के समापन अवसर पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर उनका उत्साहवर्धन किया। सांसद खेल महोत्सव अब केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि गांव-गांव से खेल प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर राज्य के खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। अब उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी देशभर में पहचाना जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में “स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान” के तहत आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जा रही है, जहां हर वर्ष 920 विश्वस्तरीय एथलीट और लगभग 1000 अन्य खिलाड़ी उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

इसके साथ ही—

  • हल्द्वानी में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय
  • लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज
  • नई खेल नीति के तहत पदक विजेताओं को “आउट ऑफ टर्न” सरकारी नौकरी
  • मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, उदीयमान खिलाड़ी योजना, खेल किट योजना जैसे कार्यक्रम

के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है। राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि भी प्रदान की गई है।

समारोह में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, दायित्वधारी विनोद उनियाल, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।