Advertisement

वैष्णो देवी धाम जाने वाले रास्ते पर भूस्खलन, 30 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी भूस्खलन हो गया। माता वैष्णो देवी धाम की तरफ जाने वाले रास्ते पर अर्द्धकुंवारी गुफा मंदिर के पास भूस्खलन होने से 30 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जम्मू में सेना के जवान और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू में जुटे हैं।

वैष्णो देवी धाम जाने वाले रास्ते पर भूस्खलन
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी धाम की तरफ जाने वाले रास्ते पर अर्द्धकुंवारी के पास भूस्खलन होने से बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर स्थित अर्द्धकुंवारी गुफा मंदिर में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भारी भूस्खलन हुआ है। जिस कारण त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित मंदिर मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे में ढेर हो गया है। भूस्खलन में मलबे में दबने से 30 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।

सेना और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई और लोग दबे हो सकते हैं। सेना और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।एसएसपी रियासी परमवीर सिंह के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 30 लोगों की मौत हो गई है।