नई दिल्ली, 6 नवम्बर 2025:
अगले साल होने वाला T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत में आयोजित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टूर्नामेंट के लिए देश के पांच प्रमुख वेन्यू को शॉर्टलिस्ट किया है। इन शहरों में अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई शामिल हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और जिसकी दर्शक क्षमता एक लाख से अधिक है।
अहमदाबाद ने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भी होस्ट किया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
ICC और BCCI सूत्रों के अनुसार, इस बार के टूर्नामेंट के कुछ मुकाबले श्रीलंका में भी खेले जाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान की टीम भारत नहीं आएगी। दोनों देशों के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान 2027 तक अपने सभी द्विपक्षीय या टूर्नामेंट मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे।
इसलिए पाकिस्तान टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। यदि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है, तो खिताबी मुकाबला भी श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। श्रीलंका में कोलंबो सहित तीन स्थानों पर मैच खेले जाएंगे।
भारत इस बार डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में उतरेगा। पिछले साल जून में बारबाडोस में हुए T20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था।
पिछली बार टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी, जबकि इस बार टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। घरेलू सरजमीं पर खेले जाने के कारण भारतीय टीम को दर्शकों से जबरदस्त समर्थन मिलने की उम्मीद है।
हालांकि ICC ने अभी तक टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अगले हफ्ते फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले इस टूर्नामेंट की पूरी तारीखों की घोषणा की जा सकती है।
भारत में चुने गए सभी पांच वेन्यू टियर-1 शहरों में हैं, जहां क्रिकेट के प्रति गहरी दीवानगी देखी जाती है। घरेलू दर्शकों के उत्साह और टीम के मजबूत प्रदर्शन के साथ, भारत के पास लगातार दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका होगा।















