Advertisement

थल में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, पूर्व फौजी और चालक की मौके पर मौत

सीमांत क्षेत्र की शांत वादियों में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। थल तहसील अंतर्गत मालाझूला के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, डुंगरीगाड़ा निवासी पूर्व सैनिक मोहन सिंह बसेड़ा (65) अपनी पेंशन लेने शुक्रवार सुबह थल बाजार आए थे। वापसी में उनके साथ कार चला रहे तुषार चौहान (25) भी थे, जो सानीखेत गांव के निवासी थे।
शाम को जब वे थल से डुंगरीगाड़ा की ओर लौट रहे थे, तभी मालाझूला से कुछ दूरी पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

कार दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थल थाना अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडे पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया।

पूर्व फौजी मोहन सिंह बसेड़ा एक जिम्मेदार नागरिक और सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति थे। वहीं तुषार चौहान एक मेहनती और शांत स्वभाव का युवा था। दोनों की असामयिक मृत्यु से डुंगरीगाड़ा और सानीखेत गांवों में गहरा शोक व्याप्त है।
गांव में लोगों की आंखें नम हैं और हर कोई इस हादसे पर दुख जता रहा है।

मृतकों की पहचान इस प्रकार है:

  • मोहन सिंह बसेड़ा (65 वर्ष), निवासी: डुंगरीगाड़ा — सेवानिवृत्त फौजी
  • तुषार चौहान (25 वर्ष) पुत्र दान सिंह चौहान, निवासी: सानीखेत — वाहन चालक

इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा के लिहाज से गार्डरेल, चेतावनी बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। साथ ही दुर्घटना संभावित स्थलों की समय-समय पर मरम्मत और चिन्हांकन जरूरी बताया गया है।