बॉलीवुड के हैंडसम हंक बॉबी देओल एक बार फिर से खबरों में हैं — वजह है उनका 28 साल पुराना सुपरहिट गाना ‘दुनिया हसीनों का मेला’, जो हाल ही में नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में इस्तेमाल किया गया। गाना आते ही यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है, और 90 के दशक की यादें एक बार फिर ताज़ा हो गई हैं।
1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुप्त: द हिडन ट्रुथ’ में यह गाना पहली बार दर्शकों के सामने आया था। उस समय यह गाना क्लब्स और पार्टियों का हिस्सा बन गया था। बॉबी देओल के कूल स्टाइल और धमाकेदार डांस मूव्स ने इसे एक कल्ट क्लासिक बना दिया था। अब, जब इसे ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में फिर से पेश किया गया, तो न सिर्फ पुराने फैंस बल्कि आज की नई पीढ़ी भी इस पर झूम उठी।
नेटफ्लिक्स पर क्लाइमैक्स में दिखाई दी बॉबी देओल की “पुरानी दुनिया”
वेब सीरीज़ में बॉबी देओल ने अजय तलवार नाम के एक फिक्शनल फिल्म स्टार का किरदार निभाया है। क्लाइमैक्स में यह गाना उस दौर की झलक दिखाने के लिए डाला गया, जब उनका किरदार सुपरस्टार था। दिलचस्प बात यह रही कि गाने में कोई रीमिक्स नहीं किया गया — वही पुराना म्यूजिक, वही पुराना स्वैग और वही बॉबी की करिश्माई अदाएं। हां, एक बदलाव यह रहा कि गाने के बैकग्राउंड में अब डांसर की जगह मोना सिंह नजर आईं, जो वेब सीरीज़ में अजय तलवार की मां बनी हैं।
सोशल मीडिया पर nostalgia की लहर
जैसे ही यह एपिसोड स्ट्रीम हुआ, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #BobbyDeol #DuniyaHasinoKaMela ट्रेंड करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “मैं 10 साल का था जब ये गाना सुना था, अब 38 का हूँ, और आज भी उतना ही फ्रेश लगता है!”
दूसरे ने लिखा, “Gen Z को अब समझ आया होगा कि 90s म्यूजिक इतना खास क्यों था।”
स्पॉटिफाई और यूट्यूब पर धमाकेदार वापसी
गाने को दोबारा रिलीज़ किए जाने के बाद यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा नए व्यूज़ मिल चुके हैं और स्पॉटिफाई के Nostalgia Charts में यह टॉप 10 में शामिल हो चुका है।
बॉबी देओल की दूसरी पारी की चमक
यह गाना सिर्फ एक ट्रेंडिंग ट्रैक नहीं है, बल्कि यह इस बात का भी संकेत है कि बॉबी देओल ने बॉलीवुड में अपने लिए एक नया स्पेस बना लिया है — एक ऐसा स्टार जो खुद को वक्त के साथ ढाल भी रहा है और पुराने स्टारडम को भी सहेज कर आगे ले जा रहा है।