चमोली। प्रचलित चार धाम यात्रा में सुरक्षा के दृष्टिगत चमोली पुलिस ने होटल, धर्मशालाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया। चार धाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने के उद्देश्य से चमोली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीमों द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग पर पडने वाले होटल, धर्मशालाओं, होमस्टे, रैनबसरों आदि स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान, पुलिस टीमों ने इन स्थानों पर ठहरे हुए यात्रियों का विवरण और उनके पहचान पत्रों (आईडी) की गहनता से जांच की। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए, सभी होटल और धर्मशाला संचालकों को अपने परिसरों में लगे सीसीटीवी कैमरों को हर समय चालू हालत में रखने, खराब हुए सीसीटीवी कैमरों को तत्काल सही कराने तथा अपने यहां रुकने वाले सभी यात्रियों का सही और पूरा विवरण अपने रजिस्टर में अनिवार्य रूप से अंकित करने की सख्त हिदायत दी गयी।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी की सरकार ने “दंगारोधी” यानी दंगे के दौरान होने वाले संपूर्ण नुकसान की भरपाई को, देश के सबसे कठोर (अध्यादेश) कानून को मंजूरी दी