ताजा खबरें >- :
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत,PM मोदी ने जताया शोक

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत,PM मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली – पूरी दुनिया में उस वक्त हलचल मच गई, जब ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। सोमवार को ईरानी मीडिया ने दावा किया कि हेलीकॉप्टर बुरी तरह तबाह हो गया है। इसमें सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है।ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार शाम अजरबैजान के पास क्रैश हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की तस्वीरों और वीडियो से इस बात की पुष्टि होती है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमेरिका में निर्मित बेल 212 हेलीकॉप्टर पर सवार थे।

ये थे विमान में सवार

हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन के अलावा पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, ​​​तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे।

PM मोदी ने जताया शोक

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और झटका लगा है। उन्होंने कहा कि रईसी का भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में दिया गया योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं। इस दुख की घड़ी में भारत, ईरान के साथ खड़ा है।

Related Posts