देहरादून। चारधाम यात्रा के सफल और सुचारू संचालन के लिए राज्य सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस संबंध में रविवार को कार्मिक विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। चारधाम क्षेत्रों में इन दिनों लगातार मौसम करवट बदल रहा है। यात्रा सफल और सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए सरकार ने आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम को केदारनाथ धाम, डा. रंजीत कुमार सिन्हा को बदरीनाथ धाम के लिए और डा. सुरेंद्र नारायण पांडेय को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
Comments Off on मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई