गोरखपुर।
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पूरी तरह सतर्क नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जीआरपी (Government Railway Police) ने एक संदिग्ध व्यक्ति से करीब 99 लाख 9 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। आरोपी यह पैसा गोरखपुर से बिहार के मोकामा ले जाने की फिराक में था।
जीआरपी पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मुकुंद माधव (35 वर्ष), पुत्र संजय कुमार, निवासी रामचरण टोला, मोकामा (पटना जिला, बिहार) के रूप में हुई है।
वह शुक्रवार सुबह वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से यह भारी रकम लेकर मोकामा जाने की तैयारी में था।
लेकिन इससे पहले ही सुबह 7:30 बजे, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को वह संदिग्ध लगा। तलाशी लेने पर उसकी अटैची से करीब 1 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए।
जीआरपी सीओ बी.के. सिंह ने बताया कि
“गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध लगने पर रोका गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह गोरखपुर से पैसा लेकर वैशाली ट्रेन से मोकामा जाने वाला था। उसके पास से 99 लाख 9 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।”
उन्होंने कहा कि बरामद रुपये जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी गई है, और आरोपी से पूछताछ जारी है।
बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हो चुका है, जिसमें मतदाताओं ने ऐतिहासिक रूप से मतदान किया।
मोकामा सीट पर भी पहले चरण में वोटिंग हुई थी। हाल के वर्षों में दुलारचंद हत्याकांड और पूर्व विधायक अनंत सिंह के जेल जाने के बाद इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।
अब दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को और नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी। इसी को देखते हुए यूपी पुलिस भी पूरी तरह सतर्क है और बिहार सीमा से सटे जिलों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है।















