जिले के सतपुली मल्ली में देर रात गुलदार ने टैंट फाड़कर अंदर सो रहे सात साल के बच्चे पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है।
सड़क चौड़ीकरण में लगे मजदूर के तीन वर्ष के बच्चे को गुलदार उठा ले गया
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 11:30 बजे की है। देर रात जब सभी सो रहे थे तो गुलदार ने टेंट फाड़कर सूरज सिंह (7 वर्ष) पुत्र तिलक सिंह, निवासी नेपाल पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
दो तीन दिन पहले ही सड़क चौड़ीकरण में लगे मजदूर के बच्चे को गुलदार उठा कर ले गया था, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।