अल्मोड़ा। चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती और मानकों के अनुरूप चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को ‘चलो देहरादून’ पदयात्रा का शुभारंभ किया गया।
वरिष्ठ आंदोलनकारी भुवन कठायत के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन आंदोलनकारी देहरादून के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व चौखुटिया बाजार में विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोग हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरे।
महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की। आंदोलनकारियों ने ‘चौखुटिया को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं’ जैसे नारों और जनगीतों के माध्यम से सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। भीड़ इतनी अधिक थी कि कुछ समय के लिए मुख्य बाजार मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।
आंदोलनकारियों ने बताया कि पदयात्रा गैरसैंण, कर्णप्रयाग और रुद्रप्रयाग होते हुए देहरादून पहुंचेगी, जिसमें लगभग 12 से 15 दिन का समय लगने की संभावना है। देहरादून पहुंचने के बाद पदयात्रा दल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास का घेराव करेगा।
वर्तमान में आरती घाट पर दो लोग आमरण अनशन पर हैं, जबकि सात लोग क्रमिक अनशन जारी रखे हुए हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ अभियान के तहत सरकार ने सीएचसी चौखुटिया को उपजिला अस्पताल में अपग्रेड करने और दो डॉक्टरों की तैनाती के आदेश तो जारी किए हैं, लेकिन जब तक डॉक्टरों, उपकरणों और आवश्यक संसाधनों की पूरी व्यवस्था नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के पी. सी. तिवारी, भावना पांडे, प्रकाश जोशी और जगदीश चंद्र पांडे एडवोकेट ललित चंदन सिंह ठाकुर महेंद्र सिंह कैडा शंकर सिंह बिष्ट ,हेमंत बंगरी केसर सिंह धीरज नेगी सहित डेढ़ दर्जन स्थानीय लोग मौजूद रहे।











