आंध्र प्रदेश में बड़ा बस हादसा हुआ है। हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर कुरनूल में बाइक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इसके बाद तो चीख-पुकार मच गई। बस में आग लगने से अब तक 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। अभी कई और लोगों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि ये लोग बस में आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। फिलहाल, 20 लोगों की मौत कन्फर्म बताई जा रही है।
मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि बस में 40 पैसेंजर्स सवार थे। यह हादसा शुक्रवार तड़के तब हुआ, जब तेज रफ्तार बस की हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर एक बाइक में टक्कर हो गई। इसके बाद बस में भयंकर आग लग गई। लोग आनन-फानन में निकलने की कोशिश करने लगे। मगर आग की लपेटें इतनी तेज थीं कि वे अंदर ही फंस गए। बताया जाता है कि 12 लोग बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे। अभी तक 20 लोगों की मौत की खबर है। आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
यह घटना हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुरु गांव की है। हादसा शुक्रवार तड़के हुआ। जिस बस में आग लगी है वह कावेरी ट्रैवल्स की प्राइवेट बस है। चश्मदीदों के मुताबिक, बाइक से टक्कर के बाद बस में भयंकर आग लगी। कुछ लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। बाकी लोग अंदर ही छटपटाते हुए जिंदा जलकर मर गए। रात होने की वजह से समय पर मदद नहीं मिल पाई, जिसेक कारण अधिक जान-माल का नुकसान हुआ। फिलहाल, बचाव और अग्निशमन कार्य जारी है और अधिकारियों ने अभी तक मृतकों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की है।
वहीं मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुझे कुरनूल जिले के चिन्ना टेकूर गांव के पास हुए भयानक बस आग दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. सरकारी अधिकारी घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देंगे।














