Advertisement

बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना की एंट्री से मचा धमाल, बने सबसे महंगे कंटेस्टेंट

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 हर दिन नए ट्विस्ट और चर्चाओं के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार शो की सबसे बड़ी हेडलाइन बनी है टीवी एक्टर गौरव खन्ना, जो फीस के मामले में सब पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।

‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना को बिग बॉस में शामिल होने के लिए हर सप्ताह 17.5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। यानी उन्हें लगभग 2.5 लाख रुपये प्रति दिन की फीस मिल रही है। इसी के साथ गौरव इस सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट बन गए हैं। इससे पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है, लेकिन गौरव ने यह बाज़ी मार ली।

गौरव सिर्फ एक लोकप्रिय टीवी एक्टर ही नहीं, बल्कि हाल ही में उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब भी अपने नाम किया है। यही कारण है कि मेकर्स ने उन्हें आखिरी समय में शो में शामिल किया और उन्हें एक बड़ा ऑफर भी दिया है — शो के बाद एक नया टीवी प्रोजेक्ट।

इस सीजन में तान्या मित्तल, आवेज दरबार, और अशनूर कौर जैसे सोशल मीडिया स्टार्स भी हिस्सा ले रहे हैं। इनकी फीस करीब 6 लाख रुपये प्रति सप्ताह बताई जा रही है।

अगर पूरे शो के इतिहास की बात करें, तो अब तक की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट थीं पामेला एंडरसन, जिन्हें बिग बॉस 4 में सिर्फ तीन दिनों के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे। हालांकि गौरव खन्ना भी अब टॉप 10 हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

गौरव खन्ना के आने से शो की टीआरपी में उछाल देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उनके गेम को लेकर चर्चा कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह फिनाले तक पहुंच सकते हैं।